देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर 16 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. दरअसल, इन्फोसिस के मैनेजमेंट पर गंभीर बात कही हैं. की कंपनी के शेयर में पहले से ही बड़ी गिरावट की आंशका जाहिर की जा रही थी. इस चिंता से आज बाजार में इन्फोसिस के निवेशकों इस हालत का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. शुरुआती घंटे में ही निवेशकों को 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चूका था. बता दें कि शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर 767.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दिन कंपनी का मार्केट कैप करीब 330073 करोड़ रुपये था. वहीं, मंगलवार को शेयर में 16 फीसदी की गिरावट आई और यह गिरकर 645 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस भाव पर आते ही कंपनी का मार्केट कैप भी कम होकर 2,77, 450 करोड़ रुपये के करीब रह गया. इस लिहाज से निवेशकों को 52 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ.वहीं कारोबार के अंत में यह नुकसान करीब 54 हजार करोड़ पर पहुंच गया.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
ये भी आपने ओसत अंक से पीछे चल रहे है. सेंसेक्स और निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में भी मंदी देखने को मिली.बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने की वजह से शेयर बाजार बंद थे. इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 246.32 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 39,298.38 तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 75.50 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ. अगर बीते हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में रौनक देखने को मिली. सेंसेक्स एक सप्ताह पहले के मुकाबले 1,171.30 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में भी 360.60 अंक आगे रहा.