मुंबई। एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत के बल भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि ग्बोबल स्तर पर गिरावट देखने को मिली। वहीं अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेडवार को लेकर भी बाजार चिंतित नजर आ रहा है। इसी बीच कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 76 अंकों की बढ़त के साथ 40651 स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 2 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11970 अंकों पर पहुंच गया था।