नई दिल्ली : न्यू जनरेशन के बढ़ते शौक को देखते हुए टीवीएस (TVS) मोटर्स आज मार्किट में अपनी नई स्कूटर लांच करने जा रही है। हम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं वो बीएस-6 Jupiter Classic 110 Fi स्कूटर है जो आज लांच होने वाली है। बता दे कि, ये टर ईटी-एफआई टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कंपनी का दावा है ये स्कूटर पुराने स्कूटर के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा।
इस स्कूटर में डुअल-टोन सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, टिंटेड विजर, राउंड क्रोम मिरर्स, कुशन बैकरेस्ट के साथ पिलियन हैंडल, फ्रंट पैनल यूएसबी चार्जर और मोबाइल क्यूबी स्पेस जैसी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि, इस TVS Jupiter Classic की कीमत अन्य बीएस-6 स्कूटर की तुलना में कम है।
दरअसल, एक्स दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 69,911 रुपये है। वहीं, कंपनी TVS Jupiter Base, ZX और Grande एडिशन को भी नए तरीके से बीएस-6 उत्सर्जन रूप में अपडेट करेगी। बता दें कि होंडा बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाला स्कूटर उतार चुकी है। होंडा Activa 125 में 125 सीसी का बीएस-6 इंजन दिया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में यह स्कूटर 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। होंडा Activa 125 का माइलेज 60 किमी प्रतिलीटर है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,490 रुपये है।