दूसरे सिडबी-ईटी इंडिया एमएसई अवार्ड्स 2019 में एचडीएफसी बैंक को ‘सर्वश्रेष्ठ एमएसई बैंक’ चुना गया है। नई दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार बैंक की ओर से श्री राहुल शुक्ला, ग्रुप हेड-कॉर्पोरेट एवं बिज़नेस बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक से ग्रहण किया। स्मॉल इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया(सिडबी) और द इकॉनॉमिक टाईम्स ने मिलकर सिडबी-ईटी इंडिया एमएसई अवार्ड्स का दूसरा एडिशन  प्रस्तुत किया है। यह प्लेटफॉर्म माईक्रो एवं स्मॉल इंटरप्राईज़ की श्रेणियों में परफॉर्मर्स को मैनुफैक्चरिंग एवं सर्विसेस सेक्टर में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित व पुरस्कृत करता है।

बैंक का एक मजबूत एमएसएमई पोर्टफोलियो है तथा 31 मार्च, 2019 को इस सेगमेंट में एडवांस 1.25 लाख करोड़ रु. से ज्यादा है। यह सेक्टर आर्थिक वृद्धि का एक महत्वपूर्ण इंजन है तथा बैंक अपने विश्वस्तरीय उत्पादों व सेवाओं के मजबूत संग्रह के द्वारा उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है।

उनमें से कुछ हैं :

कैश क्रेडिट एवं वर्किंग कैपिटल लोन टर्म लोन
प्रॉपर्टी पर ओवर ड्राफ्ट एक्सपोर्ट फाईनेंस
बैंक गारंटी/लैटर ऑफ क्रेडिट पर्चेज़ ऑर्डर फाईनेंसिंग/बिल डिस्काउंटिंग/ इनवॉईस फाईनेंसिंग
ट्रेज़री उत्पाद व सेवाएं कैश मैनेजमेंट सेवाएं
प्राईवेट बैंकिंग/वैल्थ मैनेजमेंट सेवाएं कॉर्पोरेट कार्ड्स एवं डिजिटल पेमेंट सेवाएं
एमएसएमई के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की प्रस्तुतियां रिटेल एस्सेट उत्पाद-प्रमोटर्स एवं प्रमोटर समूह को ऑटोलोन/प्रॉपर्टी पर लोन/ कज़्यूमर लोन आदि

श्री शुक्ला  ने कहा, ‘‘हम यह पुरस्कार प्राप्त करके प्रसन्न हैं। बैंक में भरोसा रखने के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एमएसएमई अर्थव्यवस्था की बैक बोन हैं और सबसे ज्यादा नौकरियों का निर्माण करती हैं। हमें अपने विश्वस्तरीय उत्पादों के साथ उनकी वृद्धि की इस यात्रा में साझेदार बनने की ख़ुशी  है।’’