“भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने मरीज़ों के आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के लिए देशभर में 12,500 आरोग्यवर्धिनी केंद्रों की स्थापना की योजना बनाई है, यह जानकारी केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने सांडू आयुर्वेदिक गौरव कार्यक्रम में दी”l सरकार अगले दो सालों में जानलेवा बीमारी डेंगू से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए औषधि भी बाज़ार में उतारेगी l

इसके अलावा ‘स्टडी इन इंडिया’ (भारत में शिक्षा हासिल करें) अभियान के तहत विदेशी छात्रों को अल्पावधि कोर्सेस के माध्यम से योग से शिक्षा देने की व्यवस्था करेगी और अगले दो सालों में गोवा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ योगा ऐंड नैचुरोथेरेपी की स्थापना करेगी l श्रीपद नाईक ने कहा कि आयुष मंत्रालय विभिन्न परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये ख़र्च करेगी l आयुर्वेद में अपने योगदान के लिए आयुर्वेद के पांच चिकित्सकों को श्रीपद नाईक द्वारा आयुर्वेद भूषण और आयुर्वेद गौरव अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया l

शशांक सांडू ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष मंत्रालय की स्थापना कर आयुर्वेद और इससे जुड़े अन्य धाराओं जैसे कि योग, यूनानी, सिद्ध और औषधि विज्ञान के होम्योपैथी को प्रधानता दी l इस पहल के लिए हम प्रधानमंत्री के शुक्रगुज़ार है l “