नई दिल्ली : अगर आप नए साल के आने के पहले कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इस मामले में जल्दी करनी चाहिए. क्योंकि देश की सबसे बड़ी कार मेकिंग कंपनी मारुती सुजुकी जनवरी महीने से गाड़ियों के दाम बढ़ने वाली है. हालांकि अभी यह सामने नहीं आ पाया है कि किन मॉडल्स पर दाम बढ़ने वाले हैं.
मारुति सुजुकी का कहना है कि “इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी इसका भार ग्राहकों पर डालेगी. इसलिए जनवरी 2020 से गाड़ियों के सभी मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे. बढ़ी कीमतें सभी मॉडल्स पर एक समान नहीं होगी. यह अलग-अलग मॉडल्स पर निर्भर करेगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मारुती ने देश में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जी हां, मारुती सुजुकी ने घरेलू बाजार में करीब दो करोड़ पैसेंजर गाडियां बेचने की उपलब्धि हासिल की है. करीब 37 साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है.
बता दें कि, कंपनी ने 14 दिसंबर 1983 को भारत में अपनी पहली पैसेंजर कार की बिक्री की थी. कंपनी ने मारुति 800 की बिक्री के साथ इस यात्रा की शुरुआत की थी.