नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा ईरान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद ईरान बदले की आग में जल रहा है। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। इसको लेकर युद्ध की भी बातें सामने आ रही है। अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। देश में कछे तेल के दामों में फिर इजाफा हुआ है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल में 15 पैसे की बढ़ोतरी हो गई। अमेरिका की ईरान पर कार्रवाई के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत काफी तेजी से बढ़ी है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड करीब चार फीसदी महंगा होकर 69 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। इसके अलावा रुपया भी 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। ख़बरों के मुताबिक़ यदि ईरान अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करता है तो इस तिमाही में कच्चे तेल की कीमत 75 से 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। इससे रुपया डॉलर के मुकाबले 75 तक फिसल सकता है। ऐसा होता है तो पेट्रोल के दाम एक बार फिर 90 रुपए प्रति लीटर पहुंच सकते हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के रेट कुछ इस प्रकार रहे। दिल्ली में पेट्रोल 75.45 रुपये और डीजल 68.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई 81.04 रुपये और डीजल 71.72 प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 78.04 प्रति लीटर और डीजल 70.76 प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.28 प्रति लीटर और डीजल 78.39 प्रति लीटर हो गया है।