मुंबई: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच ईरान में परमाणु समझौते से नाम वापस ले लिया है। इस वजह से परमाणु युद्ध की आशंका जताई जा रही है। दोनों देशों के बीच युद्ध के डर से ग्लोबल मार्केट सहमे हुए नजर आ रहे हैं। वैश्विक और एशियाई बाजार में कमजोर स्तर पर कारोबार हुआ है।

महीने के दूसरे कारोबारी सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली है। सुबह करीब 9:42 बजे सेंसेक्स 86 अंकों की गिरावट के साथ 41378 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 56 अंकों फिसलकर 12170 के स्तर कारोबार कर रहा।

वहीं दूसरी ओर प्री ओपन के दौरान भी शेयर बाजार का हाल बेहद ख़राब रहा. सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 86.27 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के बाद 41,378.34 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 56.05 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के बाद 12,170.60 के स्तर पर था।