इंदौर, जनवरी, 2020: म्यूचुअल फंड निवेश को लेकर वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘अब इंदौर करेगा इन्वेस्ट’ कार्यक्रम इंदौर के एक होटल में निवेश प्लेटफार्म ग्रो द्वारा आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कई विषयों को शामिल किया गया, जिनमें म्यूचुअल फंड निवेश, निवेश में क्या करें और क्या न करें और भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की संभावना जैसे विषय भी शामिल किए गए। अनुभवी निवेशकों ने म्यूचुअल फंड निवेश के टिप्स और ट्रिक्स साझा किए और कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया, जहां प्रतिभागियों को सवाल पूछने और शंकाओं को दूर करने का मौका दिया गया। इस पहल के पीछे व्यापक विचार निवेश से जुड़े आम मिथकों को तोड़ना और युवा निवेशकों को अच्छी तरह से सूचित निवेश निर्णय लेने में मदद करना था।
ग्रो के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ने इस अवसर पर कहा “ग्रो की स्थापना के पीछे हमारा विचार बेहद सरल था – हम युवा पीढ़ी के लिए निवेश को आसान, तेज और परेशानी-मुक्त बनाना चाहते थे। आज ग्रो के पास अपने प्लेटफॉर्म पर 40 लाख से अधिक पंजीकृत यूजर हैं । हम महानगरों से परे अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए टियर-2 शहरों में रहने वाले मिलेनियल्स को टारगेट करते हैं। ग्रो के प्लेटफॉर्म पर अकेले इंदौर से 1.3 लाख से अधिक पंजीकृत यूजर हैं। ‘अब इंदौर करेगा इन्वेस्टमेंट’ कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली है और हम भविष्य में इस तरह के आयोजन करने को तत्पर हैं। ‘