जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने आज अपनी चौथी पीढ़ी की फ्लैगशिप सिडैन ऑडी ए8एल 55 टीएफएसआई को भारत में लांच किया। ऑडी ए8एल में 3.0 लीटर पैट्रोल इंजन लगा है जो 340एचपी और 500एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है जिससे कार मात्र 5.7 सेकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। चौथी पीढ़ी की नई ऑडी ए8एल एक नए डिजाइन, अभिनव टचस्क्रीन ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट, कई लक्ज़री फीचर्स और इंफोटेनमेंट विकल्पों के साथ  “Vorsprung durch Technik”  के लिए एक नया बेंचमार्क लेकर आई है। इसकी कीमतें रु. 1.56 करोड़ से आरंभ होती हैं।

इस लांच पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ’’नई ए8एल ब्रांड ऑडी के लिए एक नए डिजाइन युग की शुरुआत है। यह कार सॉफिस्टिकेटेड है, टेक्नोलॉजी और फीचर्स से भरपूर है। ऑडी ए8एल को उसकी चौथी पीढ़ी में हमने बुनियादी तौर पर रि-इंजीनियर किया है – अब इसमें पहले से बड़े डायमेंशन हैं और यह बहुत ही कस्टमाइज़ेबल है। हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता अपनी पसंद व जरूरतों के मुताबिक अपनी कार को कस्टमाइज़ करें। हमें विश्वास है कि नई ऑडी ए8एल भी भारत में उसी कामयाबी की गवाह बनेगी जैसी कामयाबी इससे पहले पेश की गई कारों को हासिल हुई है।’’

नया ऐक्स्टीरियर डिजाइन और बॉडी

  • नई ए8एल3 मीटर लंबी, 1.95 मीटर चौड़ी और 1.49 मीटर ऊंची है।
  • ए8एल की बॉडी में ऑडी स्पेस फ्रेम सिद्धांत का पालन किया गया है।
  • 58 प्रतिशत हिस्से ऐल्युमीनियम के हैं, जिनकी वजह से अपने पूर्ववर्तियों के मुकाबले यह ज्यादा मजबूत है।
  • चार भिन्न सामग्रियों के इस संगम में कई परतों वाले डिजाइन का एक नया स्तर है जिससे न केवल वज़न घटा है बल्कि उपभोक्ता को सीधा लाभ हुआ है।
  • केबिन में हॉट-फॉर्म्ड स्टील के पुर्ज़े हैं, जिन्हें कार्बन फाइबर पोलिमर से निर्मित अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंग्थ रिजिड रियर पैनल से पूर्णता मिली है।
  • मैग्नेज़ियम स्ट्रट-टावर बार लाइटवेट कंस्ट्रक्शन कॉन्सेप्ट को पूर्णता प्रदान करता है।
  • एचडी मैट्रिक्स एलईडी हाइलाइट के साथ अत्याधुनिक लाइटिंग, साथ में शामिल हैं- ऑडी लेज़र लाइट और रियर लैम्स ओएलईडी टेक्नोलॉजी के संग।
  • बॉडी की बेहतर कठोरता सटीक हैंडलिंग, उम्दा राइड कम्फर्ट और अन्य शोर से शांति प्रदान की बुनियाद बनी है।