इंदौर: वेंचर कैटलिस्ट्स ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपना विस्तार करते हुए हाल ही में इंदौर में अपना संचालन शुरू कर दिया है। इस अवसर पर वेंचर कैटलिस्ट्स ने होटल मैरियट में एंजल इन्वेस्टिंग पर मास्टर क्लास आयोजित की। जिसमें हाईप्रोफाइल इन्वेस्टर और बिजनेस कम्युनिटी के लोग शामिल हुए। इंदौर में वेंचर कैटलिस्ट्स विस्तार का एक हिस्सा है, जिसमें देशभर के आंत्रप्रेन्योर को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। यह देश भर के स्टार्टअप्स इन्वेस्टर्स को हर तरह की मदद मुहैया कराती है।

सिद्धार्थ गंगवाल वेंचर कैटालिस्ट्स के मैनेजिंग पार्टनर ने कहा कि “इसका उद्देश्य बिजनेस मालिकों को सक्षम और सशक्त बनाना है व सफल आंत्रप्रेन्योर तैयार करना है। ईवेंट का उद्देश्य इस बात पर केंद्रित है कि कैसे स्टार्टअप के लिए एंजल इन्वेस्टिंग एक महत्वपूर्ण पूंजी हो सकती है और किस प्रकार एक संगठित इन्वेस्टर नेटवर्क के माध्यम से निवेश कर मल्टी बैगर स्टॉर्टअप पोर्टफोलियो तैयार किया जासकता है।“

वेंचर कैटलिस्ट्स के संस्थापक और प्रेसिडेंट डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा की “इंदौर को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यह विभिन्न सेक्टर जैसे ऑटोमोबाइल आईटी फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाइल, और यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में देश के अंदर सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। इस शहर को प्रदेश के एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है। यहां आईआईटी और आई आई एम दोनों के कैंपस हैं। इंदौर की अर्थव्यवस्था प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, इसमें पारंपरिक एग्रो इंडस्ट्री और मॉडर्न कॉरपोरेट व आईटी कंपनियां दोनों शामिल है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वेंचर कैटलिस्ट्स को यहां लॉन्च करने का निर्णय लिया गया। इस का प्रमुख उद्देश्य स्टार्टअप ईकोसिस्टम को गाइडेंस, मेंटरशिप, और पूंजीतक आसान पहुंच जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराना है।“