2020 की पहली तिमाही में कोरोना वायरस के चलते घरेलू विमानन कंपनियों को बड़े नुकसान की संभावना है। कुछ विमानन कंपनियां अपने परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद कर सकती हैं या इसे मांग के आधार पर तय कर सकती हैं। यदि वह लगातार परिचालन करती हैं तो उन्हें काफी नुकसान होगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में देशों के आंशिक या पूरी तरह से सीमाएं सील करने के कारण विमानन क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है क्योंकि विश्वभर में ज्यादातर विमानन कंपनियों ने अपने विमान संचालन में जबरदस्त तरीके से कटौती कर दी है।
कोरोना की वजह से एयरलाइंस इंडस्ट्री का भविष्य दांव पर है। आय में भारी कमी को देखते हुए इंडिगो अपने सभी स्तर के कर्मचारियों के वेतन में कटौती करेगा। विमानन क्षेत्र में आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर यह सख्त कदम उठाना आवश्यक हो गया है। मित्रा ने कहा, ‘‘आर्थिक माहौल काफी बिगड़ गया है और कोई भी विमानन कंपनी इस गिरावट से बची नहीं है।’’