मुंबई : कई दिनों से जो बाजार लगातार गिर रहा था , शुक्रवार को शेयर बाजार से राहत की खबर आई l सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए l हालांकि भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद बाजार में रौनक लौट आई l लगातार बड़ी गिरावट के बाद छोटी तेजी के बारे में बाजार के जानकारों का कहना है कि जब बाजार ज्यादा गिर जाता है, तो बाजार में कुछ तेजी आती है और शेयर बाजार की इस तेजी पर भरोसा नहीं किया जा सकता l