मुंबई: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को ‘पीएम केयर्स फंड’ एकत्रित करने का मैंडेट मिला है। इस फंड का उदेश्य कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति एवं आपदा से निपटना तथा इससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना है।
लोग अपने घर बैठकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं डिजिटल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से अपना डोनेशन दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करना होगा। https://www.hdfcbank.com/personal/pay/donations
कॉर्पोरेट निम्नलिखित विवरण के साथ डोनेशन दे सकते हैं :
खाता संख्या : 59194700000000
आईएफएससी कोड : HDFC0000011
पीएम ओपैन संख्या : AAETP3993P
Sec 80 (G) के तहत टैक्स में छूट
ब्रांच : 0011, वसंत विहार, नई दिल्ली
फंड में दिए गए योगदान को सेक्षन 80 (जी) 15-20 दिनों के बाद पीएम केयर्स पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है।
डोनर्स अग्रणी नेशनल एनजीओ, जैसे गूंज, रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स एवं हैल्पेज़ इंडिया को भी अपना योगदान दे सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर, आदित्य पुरी ने कहा, ‘‘हमें यह अवसर मिलना सम्मान की बात है। मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि वो हमारे जीवन को सुरक्षित करने के इस विशाल कार्य में भारत सरकार का सहयोग करें। हम वैश्विक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। मेरा मानना है कि भारत ने समय रहते कदम उठाया है और हम इस चुनौती पर विजय पालेंगे।’’
एचडीएफसी ग्रुप ने पीएम केयर्स फंड में 150 करोड़ रु. का योगदान दिया है, ताकि भारत सरकार को इस महामारी के खिलाफ राहत व पुनर्वास के कार्यक्रमों में सहयोग दिया जा सके।