हिण्डालको महान के सीएसआर विभाग द्वारा ग्राम ओड़गडी में गर्भवती महिलाओ को पौष्टिक आहार और साथ ही निरन्तर कुपोषण व कोरोना रहित बनाने के लिये गांवो से लेकर वनांचलो में रहने वाले आदिवासीयो तक खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण किया जा रहा है। उसके साथ-साथ गर्भवती महिलाओ को इस कोरोना काल में किस प्रकार से खूद को व अपने बच्चे को सुरक्षित रखना हैं एवं खाने-पीने का ध्यान देने व पौष्टिक भोजन ही समय-समय पर ले जिसकी जानकारी सीएसआर विभाग प्रमुख यसवंत  कुमार व उनकी टीम से सौरव देवदर्षी के द्वारा लोगो को अवगत कराकर वहां अपस्थित सभी महिलाओ को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण के द्वारा किया गया।

गर्भवती महिलाओ हेतु पौष्टिक आहार के रुप में गुड़, चना, चावल, दाल, हाॅरलिक्स, सेव, सुरक्षा उपकरण मास्क व साबून आदि निम्न सामग्री का वितरण कर उन्हे अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने बच्चे के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होने यह भी बताया की इस पौष्टिक आहार के सेवन से बच्चे स्वस्थ्य व कुपोषण रहित होंगे साथ ही यह मास्क व साबून आपके लिये कोरोना काल में सुरक्षा उपकरण का कार्य करेगा। सीएसआर विभाग द्वारा आगे भी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनको पोष्टिक आहार वितरण किया जायेगा।