नई दिल्ली: देशभर में कोविड-19 की महामारी से जारी लड़ाई में वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) द्वारा सहायता के लिए निरंतर सक्रीय रूप से योगदान दिया जा रहा है| इसके अंतर्गत वीईसीवी ने भारतभर में विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक सहायता प्रदान करने के लिए विस्तृत स्तर पर कई अभियान चलाए हैं, जिनमें लोगों को आवश्यक वस्तुओं के साथ ही भोजन सामग्री तथा हेल्थकेयर किट्स भी प्रदान की गई हैं|

इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए वीईसीवी ने लॉकडाउन के दौरान निस्वार्थ भाव से प्रशासनिक तथा कानून व्यवस्था में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाएं दे रहे लोगों के लिए भी सहायता करने का लक्ष्य बनाया है| साथ ही कम्पनी विभिन्न स्थानीय तथा क्षेत्रीय शासकीय आधिकारिक सहायता निधि के लिए भी योगदान दे रही है, इनमें सीएम रिलीफ फंड, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/कलेक्टर्स कोविड-19 फंड, धार कलेक्टर्स फंड फॉर कोविड-19 तथा वॉलेंट्री एम्प्लॉई कॉन्ट्रिब्यूशन आदि शामिल हैं|

समाज के प्रभावित वर्ग को भोजन उपलब्ध करवाने का प्रयास:

वीईसीवी के पीथमपुर तथा देवास स्थित मेन्युफेक्चरिंग प्लांट्स द्वारा अभी तक 1,20, 000 से भी अधिक फूड पैकेट्स (खाने के पैकेट्स) बनाकर वितरित किये जा चुके हैं. इसके साथ ही समाज के वंचित तथा आर्थिक रूप से प्रभावित मदद के लिए प्रतिदिन 4,500 फूड पैकेट्स और भी वितरित किये जा रहे हैं. इतना ही नहीं एक स्थानीय एनजीओ, एक्शन ऐड के साथ मिलकर वीईसीवी भोपाल के 500 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (निर्माण कारीगर) तक पहुंचा है तथा उनको भोजन एवं सेनिटेशन किट्स उपलब्ध करवाई हैं.

असली योद्धाओं की मदद:

कोरोना महामारी के इस युद्ध में लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं में वे ड्राइवर्स भी शामिल हैं जो आवश्यक वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा रहे हैं. वीईसीवी इस बात पर पूरा यकीन करता है कि इन ड्राइवर्स की देखभाल इन्हें स्वस्थ व सुरक्षित रखने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसीलिए कम्पनी ने इनकी सहायता करने के लिए कई सारे मोर्चों पर आगे कदम बढ़ाए हैं. इनमें शामिल हैं-

  • आईओसीएल, की मदद से वीईसीवी ने 6 विभिन्न स्थानों पर स्थित अपने ड्राइवर्स प्रगति केंद्रों के जरिये 1000 से भी अधिक ड्राइवरों को भोजन, मास्क तथा सेनेटाइज़र्स उपलब्ध करवाए हैं
  • कम्पनी ने डॉ. श्रॉफ्स चैरिटी आई हॉस्पिटल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस तथा सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (एसआईएएम) के साथ मिलकर दिल्ली में ट्रांसपोर्ट नगर तथा सिंघु बॉर्डर पर ड्राइवरों को हाइजीन किट्स भी प्रदान की है
  • वीईसीवी ने एआईटीडब्ल्यूए के साथ जुड़ते हुए 1600 से भी अधिक ट्रकों के केबिन के सेनेटाइज़ेशन की व्यवस्था की तथा इससे भी आगे बढ़ते हुए मुंबई एयरपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट एवंन्हावा शेवा जैसे स्थानों पर मास्क और सेनेटाइज़र्स का वितरण भी किया
  • इसके साथ ही अपनी कम्पनी ओन्ड डीलरशिप के जरिये, वीईसीवी विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए ड्राइवर्स को भोजन, रहने की जगह और मेडिकल किट्स भी उपलब्ध करवा रहा है

ग्राहकों की सहायता:

इस समय ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वीईसीवी ने अपने सभी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी, निशुल्क सर्विसिंग तथा एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट जैसी चीजों को 2 महीने आगे खिसका दिया है. वहीं सड़कों पर आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाहनों को कोई दिक्कत न हो इसलिए कम्पनी की 102 से अधिक ईओएस (24×7 आयशर ऑन रोड सर्विस) वैन्स किसी भी आपातकालीन स्थिति के हिसाब से उपलब्ध हैं, इसके अलावा 65 साइट्स पर वॉल्वो ट्रकों की सपोर्ट टीम भी मदद के लिए उपलब्ध है. इस सबके साथ ही रिमोट डायग्नोस्टिक और सर्विस सपोर्ट के लिए अत्याधुनिक अपटाइम सेंटर्स तो निरंतर काम कर ही रहे हैं.

कोरोना हीरोज़ की सहायता:

इस महामारी से लड़ाई में सीधे दो-दो हाथ कर रहे कानून व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहे असली नायकों के सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा इनकी सहायता करने के उद्देश्य से वीईसीवी ने इन्हें मास्क व सेनेटाइज़र्स उपलब्ध करवा रही है. कम्पनी ने अब तक 5000 से भी अधिक पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स) हेल्थकेयर प्रोफेशनल को उपलब्ध करवाए हैं.

इस अभियान के बारे में बात करते हुए, विनोद अग्रवाल, एमडी तथा सीईओ, वीईसीवी ने कहा ‘हम और हमारा पूरा देश इस समय इस महामारी से लड़ते हुए बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं. वीईसीवी में हमने विभिन्न रिलीफ फंड्स में प्रभावित समुदायों की सहायता हेतु अपनी ओर विनम्र योगदान दिया है. हम कानून व्यवस्था का पालन करवाने में लगे अधिकारीयों-कर्मचारियों, स्वास्थ्य सेवा में जुटे प्रोफेशनल्स, ड्राइवर्स तथा अपने ग्राहकों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं. अपने इन विभिन्न प्रयासों को निरंतर रखते हुए हम आशा करते हैं कि यह बुरा दौर भी जल्द गुजर जायेगा। वीईसीवी में हम, सभी लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित रहने की शुभकामना देते हैं.’