मुंबई : देश को लॉकडाउन से राहत मिलना शुरू होने के साथ एचडीएफसी बैंक ने ‘समर ट्रीट्स’ लॉन्च कीं, जो मर्चेंट्स, वेतनभोगी एवं स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर प्रस्तुत करेंगी।

कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ता की जीवनशैली एवं मांगों को बदल दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के चलते फोन, टेबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज़ की मांग बढ़ी है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं प्राईवेट ट्रांसपोर्ट की मांग भी बढ़ रही है। इसी प्रकार शॉप्स एवं व्यवसाय दोबारा शुरू हो रहे हैं, इसलिए उन्हें बिज़नेस फाईनेंस की जरूरत है। एचडीएफसी बैंक ने इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स लॉन्च की हैं।

समर ट्रीट्स के बारे में, पराग राव, कंट्री हेडपेमेंट्स, कंज़्यूमर फाईनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड मार्केटिंग ने कहा, ‘‘लॉकडाऊन ने नई कंज़्यूमर आदतों को जन्म दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं लर्न फ्रॉम होम का दौर शुरू हो गया है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसेस, अप्लायंसेस एवं एजुकेशनल, एंटरटेनमेंट और फिटनेस सब्सक्रिप्शंस बढ़ रहे हैं। ऑटो लोन एवं पर्सनल लोन से लेकर बिज़नेस फाईनेंस स्कीम्स तक फाईनेंस की मांग बढ़ रही है। समर ट्रीट्स में इन सभी जरूरतों के लिए ऑफर हैं, जो डिजिटल माध्यम से एवं हमारे विस्तृत ब्रांच नेटवर्क पर उपलब्ध होंगे। इनसे ग्राहकों के बीच सकारात्मकता की भावना उत्पन्न होगी। हमें उम्मीद है कि ये हर किसी के लिए फायदेमंद होंगे।’’

वीडियो देखें: https://youtu.be/aA53kRIkyX0

सभी ऑफर्स के लिए क्लिक करें: https://bit.ly/HDFCBank_SummerTreats