मुंबई: एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की कि यह स्त्री स्वाभिमान प्रोग्राम में सहयोग करेगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सैनिटेशन की जरूरतों व माहवारी की हाईज़ीन का ख्याल रखेगा। यह अभियान भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के सीएसआर आर्म, सीएससी एकेडमी द्वारा लॉन्च किया गया है।

बैंक ने इस अभियान के लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम के तहत, सीएससी एकेडमी ने देश में लगभग 1000 सैनिटरी नैपकिन मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की हैं। ये यूनिटें ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करती हैं तथा अपने क्षेत्र में वितरण केंद्र के रूप में दोगुनी हो जाती हैं। 500 रु. के डोनेशन में ये सेंटर एक महिला को एक साल तक सैनिटरी नैपकिन प्रदान करते हैं। एचडीएफसी बैंक इस अभियान के लिए समर्पित है, जो 25,000 से ज्यादा महिलाओं की माहवारी के वक्त हाईज़ीन की जरूरतों को पूरा करेगा।

मिस स्मिता भगत, ग्रुप हेडसरकार एवं इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस, ई कॉमर्स एवं स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘ग्रामीण इलाकों में माहवारी के फायदों पर लड़कियों एवं महिलाओं के बीच शिक्षा व जागरुकता बढ़ाना तथा उन्हें ईको-फ्रेंडली नैपकिंस आसानी से उपलब्ध कराना आज के वक्त की जरूरत है। हमारा मानना है कि हम इन महिलाओं की जिंदगी में परिवर्तन ला सकते हैं। यह श्रेष्ठ अभियान बैंक के सीएसआर अम्ब्रेला ब्रांड, ‘परिवर्तन’ के अनुरूप है, जिसके मुख्य उद्देश्य के तहत स्कूल सैनिटेशन लड़कियों पर केंद्रित है।’’

इन महिलाओं की जिंदगी में परिवर्तन लाने के इच्छुक लोग ग्रामीण महिलाओं को एक साल तक नैपकिंग निशुल्क प्रदान करने के लिए डोनेट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://bit.ly/2AoRzKX.

डोनेट करें: https://bit.ly/3hk7LOn.