नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने प्लैटिनम ग्राहकों के लिए ‘प्रिओरिटी 4जी नेटवर्क” लॉन्च किया| इसमें आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है जिससे प्लैटिनम मोबाइल ग्राहकों को नेटवर्क पर वरीयता प्राप्त होगी| इसके परिणाम स्वरूप सभी प्लैटिनम ग्राहक तेज़ 4जी गति का लाभ उठा सकेंगे|
एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के अंतर्गत ₹499 और उससे अधिक दर पर पोस्टपेड मोबाइल प्लान वाले सभी ग्राहकों को प्लैटिनम ग्राहक नामित किया गया है और ये सभी एयरटेल थैंक्स एप पर अनुकूलित प्लैटिनम यूआई समेत अन्य कई चुनिन्दा सेवाओं का लाभ उठाते हैं| वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा एयरटेल को सर्वश्रेष्ठ विडियो अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार मूल्यांकित किया गया है| प्रिओरिटी 4जी नेटवर्क का लॉंच प्लैटिनम ग्राहकों के लिए डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाएगा|
इसके अतिरिक्त, सभी एयरटेल कॉल सेंटरों और रीटेल स्टोरों पर प्लैटिनम ग्राहकों के प्रति समर्पित स्टाफ होते हैं जो उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण कर उन्हें प्रतीक्षा के समय से बचाता है|
शाश्वत शर्मा, सीएमओ– भारती एयरटेल ने कहा, “ये हमारा ध्येय रहा है की हम अपने प्लैटिनम मोबाइल ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के अंतर्गत विशिष्ट सेवा प्रदान कर सकें| और इसी के माध्यम से हम उन्हें वो ‘अतिरिक्त’ सेवा- अपने 4जी नेटवर्क पर तेज़ गति के सहित प्रदान करेंगे| यह हम अपने प्रत्येक 280 मिलियन उपभोक्ताओं के प्रति समान समर्पण के साथ काम करते हुए करेंगे|”
‘प्रिओरिटी 4जी नेटवर्क’ सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मौजूदा एयरटेल और गैर-एयरटेल ग्राहक ₹499 से शुरू होने वाले एयरटेल पोस्टपेड सेवा में अपग्रेड करवा सकते हैं| प्लैटिनम केयर के तहत एयरटेल ‘प्रिओरिटी 4जी सिम’ ग्राहकों के घर पर पहुंचा रही है| अधिक जानकारी के लिए www.airtel.inपर जाएँ या एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करें|
प्लैटिनम एक्सपिरियन्स से जुड़ा एयरटेल का नवीनतम विडियो देखें: https://youtu.be/ugV-cXdA_eM