मुंबई: ऑडी ने नई ऑडी आरएस क्यू8 की बुकिंग शुरु करने की घोषणा की। Nürburgring पर सबसे तीव्र सिरीज़ प्रोडक्शन एसयूवी ऑडी आरएस क्यू8 उत्कृष्ट हाई परफॉरमेंस मशीन है जो अद्वितीय प्रदर्शन देने में सक्षम है, रोज़ाना के आवागमन के लिए भी यह उपयोगी है और डिज़ाइन व ड्राइव के मामले में इसका कस्टमाइज़ेशन मेन्यू बहुत व्यापक है। ऑडी आरएस क्यू8 को 15 लाख रुपए की प्रारंभिक राशि देकर बुक किया जा सकता है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ’’इस वर्ष का हमारा चौथा प्रोडक्ट लांच ऑडी आरएस क्यू8 परफॉरमेंस और ऐग्रेसिव स्टाईलिंग की उम्दा मिसाल है। ट्विन टर्बो वी8 पैट्रोल इंजन के साथ ऑडी आरएस क्यू8 में आरएस मॉडल की ताकत, प्रीमियम कूपे की खूबसूरती और एसयूवी की फ्लेक्सिबिलिटी का बेहतरीन संगम है। इस साल हमने ऑडी क्यू8 को लांच किया था जो की एक एसयूवी है, उसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली जिसे देखकर ऑडी आरएस क्यू8 को भारत में तत्काल लांच करने के लिए हमें उत्साह मिला।’’
ऑडी आरएस क्यू8 को वी8 ट्विन टर्बो 4.0 टीएफएसआई इंजन की ताकत मिलती है जिसके बल पर यह एसयूवी केवल 3.8 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। 10 महीनों की अवधि में यह हमारा पांचवा प्रोडक्ट लांच है और मुझे इस बात की खुशी है कि आगामी कुछ महीनों में लांच होने वाला यह एकमात्र क्यू मॉडल नहीं है।
नई ऑडी आरएस क्यू8 की खासियतें हैं- ऐक्सक्लूसिव होना, कस्टमाइज़ेशन के विकल्प और पर्सनलाइज़ेशन की सुविधा। इच्छुक ग्राहक आराम से अपने घर बैठे www.audi.in पर ऑडी आरएस क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या फिर नजदीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। पूरे देश में फैला ऑडी इंडिया नेटवर्क कस्टमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन की सभी गुज़ारिशों को पूरा करने में सक्षम है।