बिजनेस न्यूज :पेट्रोल व डीजल के बढ़ते भाव को देखते हुए ऑटोमोबाइल्स कंपनी अब बाजार में इलेक्ट्रिक कारों में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एमजी मोटर्स ने 8 फरवरी सोमवार को अपडेटेड मिड साइज एसयूवी ZS EV कार को लांच की है। बताया जा रहा है कि् यह कार सिंगल चार्ज में कार करीब 340 किलोमीटर चलेगी। इसकी बैटरी का निमार्ण भारत में किया गया है। कंपनी द्वारा अभी कार की लांचिंग दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू व अहमदाबाद जैसे शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद 21 शहरों में इस कार को लांच किया जाएगा।
ये रहेंगे फीचर्स
कार में छह एयरबैग्स, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेकि्ट्रक पाकिर्गं ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर, चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमरा सहित अन्य सुविधाएं काम में देखने को मिलेंगी। कार में सिंक्रोनस मोटर मिलेगी, जो फ्रंट व्हील्स को चलाती है। मोटर 143 हॉर्स पावर व 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 44.5केडब्ल्यूएच की बैटरी है। मौजूदा एक्साइट ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 इंच के अलॉय, एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप है।
लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ऑटो वाइपर, पावर फोल्डेबल विंग मिरर और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स एक्सक्लूसिव ट्रिम में मिलते हैं।कंपनी का दावा है कि 15A होम सप्लाय से बैटरी को 80% तक चार्ज करने में 16-18 घंटे लगते हैं। 7kW AC वॉल चार्जर (जो कार के साथ आता है) के साथ 6-8 घंटे में जबकि 50kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग बैटरी को लगभग 50 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है।