बिजनेस न्यूज। पेट्रोल-डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ी है। कीमत बढ़ने से सब्जी, दााल सहित सामानों के दाम बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च कमोडिटी) वंदना भारती ने कहा कि नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून तक कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी रहेगी। हालांकि केंद्र सरकार नहीं चाहेगी कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचे। क्योंकि एक तरफ दो महीने से जारी किसान आंदोलन है, तो दूसरी ओर कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार बढ़ती कीमत को रोकने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटा सकती है। उन्होंने बताया कि तेल उत्पादक समूह देशों द्वारा उत्पादन में कटौती, दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में तेजी और अमेरिका में नए राहत पैकेज को लेकर पॉजिटिव अपडेट से कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के साथ-साथ अमेरिका में भी उत्पादन घटा है। बीते 6 महीने में ब्रेंट क्रूड का दाम 2.4 डॉलर प्रति बैरल बढ़ चुका है।
साल दर साल बढ़ते रहे दाम
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.98 रुपए और डीजल पर 31.83 रुपए का एक्साइज ड्यूटी लगाया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार 2014 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 9.48 रु. और डीजल पर 3.56 रु. एक्साइज ड्यूटी लगती थी। नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच सरकार ने इसे बढ़ाया था। इन 15 महीनों में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 11.77 रुपए और डीजल पर 13.47 रुपए हो गई थी।