– बजट घोषणाओं से शेयर बाजार में आई तेजी
बिजनेस न्यूज। शेयर बाजार मंगलवार को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 135.46 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 51484 अंक पर खुला जबकि निफटी 48.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15164.15 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
जानकारों के मुताबिक बजट के बाद से शेयर बाजार में तेजी का जो सिलसिला चला था, वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की भी सुबह शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला और अब शाम के बंद भी तेजी के साथ ही हुआ है। सेंसेक्स कल 617 अंकों की तेजी के साथ 51,348 अंकों के नए रेकॉर्ड पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51,523.38 अंकों का उच्चतम स्तर और 51,146.67 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ। निफटी भी 191 अंकों की तेजी के साथ 15,115 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले हफ्ते का हाल
इससे पहले सोमवार को बजट घोषणाओं से शेयर बाजार में आई तेजी पूरे सप्ताह से जारी रही। शुक्रवार को एसई सेंसेक्स सुबह 51000 के स्तर को पार कर गया था और अंत में 117 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 50732 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफटी भी 15000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने के बाद 29 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 14924 अंक पर बंद हुआ।