भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में लगातार प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है और हर कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर ऑफर देने की दौड़ में लगी है। जब भी हम किसी किफ़ायती, सस्ते प्लान के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले जियो का नाम ही याद आता है। रिलायंस जियो ने बाज़ार में एंट्री लेने के बाद से ही कोहराम मचाया हुआ है। आज हम जियो के ऐसे सस्ते रीचार्ज के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत यूजर्स को मात्र 3.5 रुपये में 1GB डाटा मिलेगा।
Rs 599 है जियो के स प्लान की कीमत
जियो के Rs 599 वाले प्लान की वैधता 84 दिन है और इसमें हर रोज़ 2GB डाटा दिया मिलता है। कुल मिलाकर 84 दिन में 168GB डाटा मिलता है। यूजर्स को 599 रूपये वाले प्लान में 1GB डाटा के लिए 3.57 रुपये खर्च करने होते हैं।
अन्य प्लान के मुक़ाबले है बेहद सस्ता
यह डाटा प्लान 249 रुपये और 444 रुपये प्लान से भी सस्ता है। 444 रुपये वाले प्लान की अवधि 56 दिन है और इसमें कुल 112GB डाटा मिलता है। प्लान में 1GB डाटा की कीमत Rs 4 है।
Rs 599 के प्लान में मिलने वाले लाभ
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है, जिनमें JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews और JioCloud जैसी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।