गैजेट डैस्क: CCI (कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने बुधवार को व्हाट्सएप्प की अपडेटिड प्राइवेसी पॉलिसी की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए हैं। आयोग की राय है कि व्हाट्सएप्प ने अपने शोषणकारी और बहिष्करण आचरण के माध्यम से अधिनियम की धारा 4 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसी लिए अपडेटिड प्राइवेसी पॉलिसी की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। CCI के महानिदेशक इस मामले की जांच करेंगे और 60 दिनों के भीतर रिपोर्ट देंगे।
जानें क्या कहा इस मामले में CCI ने
व्हाट्सएप्प की नई नीति पर सुनवाई के दौरान CCI का कहना है कि भारत में व्हाट्सएप्प का कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं है इसी लिए यूजर्स घट जाएंगे इसका व्हाट्सएप्प को कोई डर नहीं है। CCI ने कहा है कि व्हाट्सएप्प की अपडेटिड प्राइवेसी पॉलिसी की विस्तृत जांच की आवश्यकता है क्योंकि व्हाट्सएप्प की पॉलिसी और शर्ते ऐसी हैं कि उसे स्वीकार करो या फिर प्लेटफार्म को ही छोड़ दो, वहीं इस पर व्हाट्सएप्प के प्रवक्ता का कहना है कि CCI के साथ बातचीत की जाएगी।