नई दिल्ली. हाल ही में Apple ने अपने अपडेट IOS 14.5 में डेटा प्राइवेसी (Data Privacy) को लेकर बड़ा अपडेट दिया था जिसमें फेसबुक से लेकर तमाम ऐप यूजर का डाटा इस्तेमाल करने के पहले उससे परमिशन लेना जरूरी किया है. वहीं अब google ने भी डेटा प्रायवेसी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. गूगल ने डेटा प्राइवेसी को लेकर नई पॉलिसी बनाई है जिसके तहत डवलपर्स को जो भी प्ले स्टोर्स (Play Store) पर है को अब यह बताना होगा कि उनके ऐप से यूजर का कौन-कौन सा डाटा कलेक्ट (Data collect)और स्टोर (Store) किया जा रहा है इसकी जानकारी उन्हें देनी होगी इसके साथ ही कि वो इस जानकारी का इस्तेमाल कहां करेंगे.

अगले साल से मिलेगा ऑप्शन

एक ब्लॉकपोस्ट में बताया है कि गूगल इस साल की तीसरी तिमाही में ऐप की गोपनीयता नीतियों पर विस्तृत मार्गदर्शन सहित नई नीति आवश्यकताओं और संसाधनों को साझा करेगा और डवलपर्स 2021 की चौथी तिमाही में Google Play कंसोल में जानकारी की घोषणा करना शुरू कर सकते है. वहीं यूजर्स 2022 की पहली तिमाही में इसका सेक्शन देख सकेंगे, और दूसरी तिमाही में नए ऐप के सबमिशन और ऐप अपडेट में यह सारी जानकारी भी निहित होगी.