पिछले कुछ समय से अडाणी ग्रुप के शेयर की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसका फायदा समूह के अध्यक्ष और अरबपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) को मिल रहा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में गौतम अडाणी ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. इस रेस में उन्होंने चीन के अरबपति झोंग शानशान को भी पीछे छोड़ दिया है. अडाणी की संपत्ति में लगातार हो रहे इजाफे से वे एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से थोड़े ही पीछे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी की कुल संपत्ति 66.5 बिलियन डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में 32.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं चीनी अरबपति झोंग शानशान की संपत्ति 63.6 बिलियन डॉलर है. साल 2021 की शुरुआत में, चीनी टाइकून दुनिया के छठे सबसे धनी व्यक्ति थे. जबकि चीन के वे सबसे अमीर व्यक्ति थे. इसके पहले वे एशिया के अमीरों की सूची में भी टॉप पर थे. मगर पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने उन्हें रिप्लेस किया था. अब अडाणी भी इस रेस में चीनी अरबपति से आगे निकल गए हैं.
अडाणी ग्रुप के इन शेयर्स में आया उछाल
गौतम अडाणी इन दिनों खूब मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी अलग-अलग कंपनियां जैसे- अडाणी ग्रीन, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.पिछले एक साल में अडाणी टोटल गैस के शेयर में 1145 फीसदी का उछाल आया है. अदानी एंटरप्राइजेज और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में क्रमश: 827% और 617% की तेजी आई है. इन सभी के चलते गौतम अडाणी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है.
मुकेश अंबानी अभी भी हैं एशिया के सबसे धनी व्यक्ति
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अभी भी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति की लिस्ट में टॉप पर हैं. जबकि अडाणी दूसरे नंबर पर आ गए है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के अमीर लोगों की सूची में अंबानी वर्तमान में 13वें स्थान पर हैं. जबकि गौतम अडाणी 14वें नंबर पर हैं.