सप्ताह के तीसरे दिन शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स सुबह 262 अंकों की उछाल के साथ खुला। वहीं, निफ्टी भी सुबह हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहा है। बुधवार की सुबह सेंसेक्स 0.45% की तेजी के साथ 50,866.63 अंकों पर और निफ्टी 10.75 अंक या 0.07% की उछाल के साथ 15,208.45 अंकों पर खुला।

सेसेंक्स में टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.77% की तेजी देखी गई। रिलायंस, कोटक महिन्द्रा, एशियन पेंट्स भी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 0.67% गिरावट देखने को मिली। वहीं, निफ्टी में एशियन पेंट्स, टाइटन हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कोरोना के नए मरीजों की संख्या जैसे-जैसे घट रही है। उसके बाद से ही शेयर मार्केट सकारात्मक दिखाई दे रहा है। हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 14.37 अंक लुढ़ककर 50,637 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 10.75 अंकों की तेजी के साथ 15,208 के स्तर पर बंद हुआ था।