Tide Water Oil (टाइड वाटर ऑयल कंपनी) के बोर्ड ने 10 जून को हुई बैठक में बोनस इश्यू सहित कई अहम फैसले किए हैं। इसमें 5 रुपए फेस वैल्यू वाले  34,84,800 अर्डिनरी शेयरों के सब-डिविजन की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 87,12,000 अर्डिनरी शेयरों के सब-डिविजन की मंजूरी दे दी है।

इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के हिसाब से बोनस इश्यू जारी करने का भी फैसला किया है। हालांकि इसके लिए अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलान बाकी है।

कंपनी ने प्रति शेयर 4000 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है। रुपए में देखें तो कंपनी ने प्रति शेयर 200 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने पर कंपनी 69.696 करोड़ रुपए खर्च हुए होंगे।