दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के लिए अब तक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts) लकी साबित हुआ है। हालांकि पिछले 4 महीने में कंपनी के स्टॉक्स में भारी करेक्शन आया है। 10 फरवरी 2021 को कंपनी के शेयर अपने 52 Weeks High 1468.45 रुपये के भाव तक पहुंच गए जो आज लुढ़ककर 1219.10 रुपये पह आ गया है। हालांकि, आज Escorts के शेयर 1.68% चढ़कर बंद हुए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि IMD ने इस साल अच्छे लेकिन नॉर्मल मॉनसून की भविष्यवाणी की है। इससे ट्रैक्टर की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है, जिसका सबसे ज्यादा लाभ Escorts को होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को 2 महीने के टाइम फ्रेम में 20% के करीब रिटर्न के लिए Escorts के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
एक्सपर्ट्स ने Escorts के शेयर का टार्गेट प्राइस 1445 रुपये तय किया है और मौजूदा मार्केट रेट पर इसे खरीदने की सलाह दी है। Marwadi Shares and Finance के हेड इंस्टीट्यूशनल सेल्स जितेश रनावत ने कहा कि ट्रैक्टर डिमांड बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा Escorts को होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा फसल होने के उम्मीद के कारण FY22 के सेकेंड हाफ में ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ेगी।
साथ ही ग्रामीण इलाकों में कंस्ट्रक्शन के काम में तेजी आने से भी ट्रैक्टर की बिक्री का वॉल्यूम बढ़ेगा। कंपनी अपना ट्रैक्टर यूरोप, साउथ-ईस्ट एशिया और ब्राजील भी एक्सपोर्ट करती है, जहां ट्रैक्टर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसका फायदा भी कंपनी के स्टॉक्स को होगा।
राकेश झुनझुनवाला की इतनी है हिस्सेदारी
Escorts में राकेश झुनझुनवाला ने हाल के दिनों में प्रॉफ्ट बुकिंग की है। राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 12 लाख स्टॉक्स दिसंबर में बेचे, जब इसकी कीमतें अपने पीक पर थीं। उनके पास अभी भी कंपनी के 64 लाख इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी की 4.75% के बराबर है। सितंबर तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी की 5.64% हिस्सेदारी थी।
5 साल में 660% रिटर्न दिया
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी में ग्रामीण भारत में Escorts के ट्रैक्टर की खूब बिक्री हुई है, जिसका फायदा इसके स्टॉक्स को मिला है। 23 मार्च, 2020 को Escorts के एक शेयर की कीमत 551 रुपये थी जो अब बढ़कर 1219 रुपये हो गई है। पिछले 5 साल में कंपनी ने करीब 600% रिटर्न दिया है। 5 साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत 160 रुपये थी।