भारतीय ऑडियो ब्रांड Boult Audio ने अपने लेटेस्ट वायरलेस ईयरफोन्स भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने Boult Audio Freepods Pro नाम दिया है. Boult Audio Freepods Pro में माइक्रो-सबवूफर, डुअल माइक्रोफोन्स, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया
इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Boult Audio Freepods को लॉन्च किया था. इसे उसके प्रो वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा ये ईयरफोन्स 32-घंटे का साथ निभाती है.
Boult Audio Freepods Pro की कीमत भारत में 1,299 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इस ट्रू वायरलेस इयरफोन्स को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. ये फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
कंपनी के अनुसार Boult Audio Freepods Pro पिछले वर्जन के मुकाबले में काफी बड़ा अपग्रेड है. इसमें AirPods Pro esque डिजाइन दिया गया है. इसमें माइक्रो-सबवूफर एक्सट्रा बेस के लिए दिया गया है. कॉल में साफ आवाज के लिए इसमें डुअल माइक्रोफोन दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX5 रेटिंग दी गई है.
Boult Audio Freepods Pro में Bluetooth v5.0 का सपोर्ट है. इससे कनेक्टिविटी और पेयरिंग में काफी आसानी होगी. वॉल्यूम और कॉल को आंसर और रिजेक्ट करने के लिए इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.