नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज सुस्त शुरुआत देखने को मिली है, हालांकि वो कारोबार के पहले घंटे में अधिकांश वक्त सीमित गिरावट के साथ लाल निशान में ही बना रहा। आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्री और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों में गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि दूसरी तरफ आईटी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक्स में बढ़त से शेयर बाजार का नुकसान सीमित ही रहा है। आज के कारोबार में बेहद मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 52985 पिछला बंद स्तर- 52976) और निफ्टी 15849 पिछला बंद स्तर- 15856) पर खुला। कारोबर के पहले घंटे के दौरान निफ्टी 80 अंक के दायरे में और सेंसेक्स 262 अंक के दायरे में रहा। शुरुआती कारोबार में आईटी और रियल्टी सेक्टर मे सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।
कैसा रहा आज का शुरुआती कारोबार
बाजार के जानकार पहले ही अनुमान लगा चुके थे कि आज स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन ज्यादा देखने को मिल सकता है। बीते हफ्ते कारोबार बंद होने के बाद कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आये हैं. जिनके स्टॉक्स पर आज एक्शन का अनुमान था। इसमें से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज की जिसका प्रमुख इंडेक्स पर सबसे ज्यादा असर है। आज के शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्री में सीमित बिकवाली देखने को मिली है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी में भी गिरावट दर्ज हुई। 3 बड़े दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट का असर से मुख्य इंडेक्स को बाहर निकालने में सबसे बड़ा हिस्सा आईटी सेक्टर के दिग्गजों को रहा है। शुरुआती कारोबार में टीसीएस और इंफोसिस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।