नई दिल्ली  : – भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव की घोषणा की है। एयरटेल ने अपने ₹49 के न्यूनतम शुरुआती रिचार्ज को बंद कर दिया है। कंपनी के प्रीपेड पैक अब ₹79 के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहक को दोगुना डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट प्रदान किए जाएंगे। एयरटेल द्वारा यह रिचार्ज अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया है। यह शुरुआती रिचार्ज कराने वाले एयरटेल उपभोक्ता अब बिना बैलेंस की चिंता करें ज्यादा समय तक इस रिचार्ज के माध्यम से जुड़े रह सकते हैं।

Plan (Rs) Talk Time (Rs) Tariff Max OG MoU Data Validity
79 64 1p/sec Local,STD  106 mins 200 MB 28 days

यह बदलाव 29 जुलाई 2021 से प्रभावी होंगे।