रिटर्न के मामले में छोटे शेयर भी कम नहीं होते हैं। BSE SME के शेयर भी अपने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। BSE ने मार्च 2021 में SME प्लेटफॉर्म शुरू किया था।
इस प्लेटफॉर्म पर SME कंपनियां लिस्ट होती हैं। 2012 से अब तक 337 कंपनियां SME सेक्शन में लिस्ट होकर 3500 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं। आज हम ऐसी तीन BSE SME कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 1000% से 5000% तक का रिटर्न दिया है।
Aditya Vision
इस कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई थी और इसका मार्केट कैप 920 करोड़ रुपए है। पिछले तीन साल में Aditya Vision के शेयर 1156.01 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं। जबकि इस दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 का रिटर्न सिर्फ 36.93 फीसदी रहा। लिस्टिंग के समय इसके एक शेयर की कीमत 15 रुपए थी और 8000 शेयरों का एक लॉट था।
यानी लिस्टिंग के समय किसी निवेशक ने 1.20 लाख रुपए में (15 रुपए x8000 शेयर) Aditya Vision के एक लॉट शेयर खरीदे होते तो आज उसके निवेश की वैल्यू 61.88 लाख रुपए होती। कंपनी के लिस्ट होने से अब तक इसने अपने निवेशकों को 4899% रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में Aditya Vision ने 2996% का रिटर्न दिया है। 18 अगस्त को Aditya Vision के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा और इसके शेयर 726.65 रुपए पर बंद हुआ।
Raghav Productivity Enhancers
इस कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह कंपनी मेटल्स और नॉन फेरोस सेक्टर में काम करती है। इसका मार्केट कैप 808.49 करोड़ रुपए है। इस कंपनी के इश्यू का प्राइस 39 रुपए था और इसके शेयरों का लॉट 3000 शेयरों का था। इस हिसाब से तब आपने अगर 1.17 लाख रुपए में एक लॉट शेयर लिया होता तो आज वह 22.30 लाख रुपए होता।
पिछले 5 साल में कंपनी पहली बार कर्ज मुक्त हुई है। 2 अगस्त के बाद से अचानक कंपनी के शेयरों में हर दिन अपर सर्किट लगने लगा। बिल बुल राकेश झुनझुनवाला भी इस कंपनी में 31 करोड़ रुपए निवेश करने वाले हैं। कंपनी के शेयरों में 18 अगस्त को भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और Raghav Productivity Enhancers के शेयर 780.50 रुपए पर बंद हुए। कंपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक 2498 फीसदी रिटर्न दे चुकी है।
Shree Ganesh Remedies
इस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी। इसका मार्केट कैप 352.88 करोड़ रुपए का है। लिस्टिंग के समय अगर आपने Shree Ganesh Remedies में 1.08 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज वह 9.91 लाख रुपए होता। लिस्टिंग के बाद से अब तक Shree Ganesh Remedies के शेयरों ने 1110 फीसदी का रिटर्न दिया है।