-कीमत 86,700 रुपए से शुरू
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल अपने नए स्कूटर सुजुकी एवेनिस को लॉन्च कर दिया है। स्कूटर में लगे डिजीटल डिस्प्ले को सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए अपने मोबाइल से सिंक कर पाएंगे। इससे SMS और वॉट्सऐप, मिस्ड कॉल अलर्ट स्कूटर डिस्प्ले पर ही मिल जाएगा। कंपनी के मुताबिक सुजुकी एवेनिस की बिक्री दिसबंर में शुरू होगी। ब्रांड न्यू स्कूटर पूरे भारत में रेस एडिशन के रूप में पेश किए गए मैटेलिक टाइटन ब्लू कलर सहित 5 नए कलर ऑप्शन में मिलेगी । रेस एडिशन का यह वैरिएंट सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स से लैस होगा।
नए सुजुकी एवेनिस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपए है। यहां हम आपको कलर ऑप्शन के आधार पर स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत बता रहे हैं।
SEP टेक्नोलॉजी और सुजुकी राइड कनेक्ट से लैस, न्यू सुजुकी एवेनिस शहर में सबसे स्पोर्टी और शानदार स्पीड देगी। स्कूटर में ब्लूटूथ वाले डिजिटल कंसोल को सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए अपने मोबाइल फोन को सिंक कर सकते हैं। इसकी राइडर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और वॉट्सऐप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल और अनरीड SMS अलर्ट, ज्यादा स्पीड पर वर्निंग और फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है। बड़ा और बोल्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगा।
स्कूटर्स के फीचर्स : पेट्रोल भरवाने को आसान बनाने के लिए स्कूटर में नया बाहरी हिंज टाइप फ्यूल कैप दिया गया है। राइडर को मैक्सिमम सर्विस देने के लिए सुजुकी एवेनिस में USB सॉकेट के साथ बड़े अंडर सीट स्पेस और फ्रंट बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। एडवांस्ड स्पोर्टी स्टाइलिंग, रियर इंडिकेटर्स, बॉडी माउंट ब्राइट LED हेडलैंप और LED टेल लैंप स्कूटर के स्टाइल को और बढ़ाता हैं।
सुजुकी एवेनिस में बाइक की तरह स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी मफलर कवर, स्पीडी लुक देने वाले अलॉय व्हील्स, फर्श बोर्ड पर बोल्ड सुजुकी ब्रांडिंग के साथ ट्रेंडी ग्राफिक्स जैसे डिटेल्स शामिल हैं। इस तरह ये इस प्रीमियम स्कूटर को एक स्पोर्टी एक्सपीरिएंस देते हैं और इसे ग्राहक के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाते हैं।
125cc इंजन मिलेगा : सुजुकी एवेनिस में FI टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 125cc इंजन मिलता है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 ps का पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर का कुल वजन 106Kg है। पावरफुल इंजन और हल्के होने के कारण यह एक शानदार राइड का एक्सपीरिएंस देता है।