-तीन माह बाद सेंसेक्स 58 हजार अंक के नीचे, निफ्टी भी धड़ाम

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार पर बिकवाली हावी हो गई है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही करीब तीन माह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 1.14 फीसदी या 667.41 अंक की गिरावट के साथ 57,800 अंक के नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 182.85 अंक या 1.05 फीसदी लुढ़क कर 17,230 अंक के स्तर पर आ गया है।

आपको बता दें कि सोमवार को भी बाजार में बिकवाली रही थी। शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार बिकवाली के बीच निवेशकों की 8,21,666.7 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई।

आईटी और बैंकिंग में हाहाकार: बीएसई इंडेक्स में आईटी सेक्टर के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एचयूएल, अल्ट्राटेक, रिलायंस, टीसीएस, सनफार्मा, टाइटन, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में भी गिरावट रही।

बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। आईटीसी, एशियन पेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक बैंक के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

सोमवार को बाजार का हाल: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान से 58,465.89 अंक पर आ गया। यह सात माह में सेंसेक्स में आई एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,624.09 अंक के स्तर तक नीचे आ गया था। सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,21,666.7 करोड़ रुपये घटकर 2,60,98,530.22 करोड़ रुपये रह गया।