नई दिल्ली। देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आप को पूरी तरह बदल लिया है और अब वह हैचबैक (Hatchback), मिडसाइज एसयूवी (Mid Size SUV) और फुल साइज एसयूवी (SUV) सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी टॉप कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। टाटा मोटर्स की इस उछाल के पीछे कुछ खास कारों का खास योगदान हैं, जिनमें टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), टाटा टिएगो (Tata Tiago), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के साथ ही एक बेहद खास एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) प्रमुख है। टाटा सफारी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि बस नाम ही काफी है।
टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी को इस साल नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है।

भारत में न्यू टाटा सफारी को 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। सफारी के XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ Gold Edition जैसे ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स हैं। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।

टाटा सफारी के वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो Tata Safari XE Manual वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। Tata Safari XM Manual वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये है। Tata Safari XMA AT वेरिएंट की कीमत 17.83 लाख रुपये है। Tata Safari XT Manual वेरिएंट की कीमत 18.05 लाख रुपये है। Tata Safari XT Plus Manual वेरिएंट की कीमत 18.85 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Manual वेरिएंट की कीमत 19.80 लाख रुपये है। Tata Safari XTA Plus Automatic वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus 6 Str Manual वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये है।