नई दिल्ली। भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की तीसरी सीरीज 3 दिसंबर से निवेश के लिए खुलेगी। ये न्यू फंड ऑफर (NFO) 3 दिसंबर को खुलकर 9 दिसंबर को बंद होगा। भारत बॉन्ड ETF की तीसरी सीरीज के जरिए सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के लिए 5,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
क्या होता है भारत बॉन्ड ETF? : भारत बॉन्ड ETF एक तरह का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। इसमें केंद्र सरकार की विशिष्ठ कंपनियों के शेयरों में बॉन्ड के नाम पर निवेश किया जाता है। यह बॉन्ड भारत सरकार की ट्रिपल A रेटिंग वाली कंपनियां होती हैं। भारत बॉन्ड ETF का प्रबंधन एडलवाइस म्यूचुअल फंड करती है। भारत बॉन्ड ETF में कम से कम निवेशक 1,000 रुपए निवेश कर सकते हैं। इसके बाद 1,000 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है।
इसमें कितना मिलेगा रिटर्न? : अगर आप मैच्योरिटी यानी 2032 तक इससे जुड़े रहेंगे तो आपको निवेश पर 6.87% का रिटर्न मिलेगा। वहीं अगर आप बीच में इससे बाहर निकलते हैं तो आपको उस समय के हिसाब से रिटर्न मिलेगा।
मैच्योरिटी तक करें होल्ड
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी कहते हैं कि निवेशकों को मैच्योरिटी तक होल्डिंग करने के इरादे से भारत बांड ईटीएफ खरीदना चाहिए। निवेशकों को साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सरकारी प्रतिभूतियां (जीसेक) की ब्याज दरें जब बढ़ती हैं तो सरकारी बांड्स का फैलाव जीसेक पर लगातार बढ़ता रहता है और इससे कभी -कभी निगेटीव रिटर्न भी मिल सकता है।
इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश? : भारत बॉन्ड ETF की खरीद-फरोख्त एक्सचेंज में होती है। यह अपने फंड का निवेश सरकारी कंपनियों के बॉन्ड में करता है। यह सिर्फ उन सरकारी कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करता है, जिन्हें ट्रिपल ए रेटिंग हासिल होती है। बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि फंड की मैच्योरिटी के करीब होती है। इसमें निवेश के लिए ट्रेडिंग (Trading) और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।
इसमें ज्यादा फायदा नहीं : पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि ये एक तरह का डेट फंड है। इसमें निवेश करके आपको ज्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा। इसके अलावा इसमें थोड़ी रिस्क भी रहती ही है।
वहीं पोस्ट ऑफिस की PPF और किसान विकास पत्र स्कीम में आपको बिना किसी रिस्क के भारत बॉन्ड ETF से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा आरबीएल और यस बैंक सहित कई बैंक FD पर आपको 6.50% से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में भारत बॉन्ड ETF में निवेश करना कोई फायदे का सौदा नहीं है।
बीते 1 साल में 4% का रिटर्न : पिछले एक साल में देखें तो भारत बॉन्ड ETF में 1 लाख का निवेश 1.04 लाख रुपए हुआ है। यानी एक साल में आपको 4% का फायदा हुआ है। जबकि इसी अवधि में अगर आप छोटे बैंकों या कंपनियों की FD में निवेश किए होते तो आपको 7-9% का रिटर्न मिलता।