-466 करोड़ में हुआ सौदा

नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने करीब 466 करोड़ रुपये में अमेरिका की एक्टिवस कनेक्ट की  100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। टेक महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, घरों पर काम करने वाले उपभोक्ताओं को सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी एक्टिवस कनेक्ट के अधिग्रहण से टेक महिंद्रा को कार्यस्थल समाधान के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।

वर्ष 2018 में गठित एक्टिवस कनेक्ट के करीब 1,750 कर्मचारी हैं और गत 31 दिसंबर 2020 को समाप्त अमेरिकी वित्त वर्ष में उसका राजस्व 1.7 करोड़ डॉलर रहा था।

टेक महिंद्रा को इस डील से कैसे होगा फायदा : टेक महिन्द्रा ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण उभरते वर्कप्लेस सॉल्युशंस में टेक महिन्द्रा की क्षमताओं को बढ़ाएगा और एंड टू एंड सीएक्स पोर्टफोलियो को मजबूती देगा। यह अधिग्रहण टेक महिन्द्रा को विभिन्न वर्टिकल में ग्राहकों को मल्टीलिंगुअल, मल्टीचैनल, वॉइस व नॉन वॉइस कस्टमर केयर, सेल्स, रिटेंशन, सोशल मीडिया मॉडरेशन और टेक्निकल सपोर्ट की पेशकश करने में सक्षम बनाएगा।