नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नई एसयूवी कार लॉन्च होने जा रही हैं। कई जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी। हम बात कर रहे हैं नेक्स्ट जनरेशन Volkswagen Tiguan SUV की जिसके इंजन और एक्सटीरियर में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे इसके साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव नजर आएंगे।
कार का फेसलिफ्ट मॉडल नई ग्रिल के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 4-लेयर क्रोम लाइन्स, पैनी और व्यापक शोल्डर लाइन्स, 18-इंच फ्रैंकफर्ट डिजाइन के अलॉय व्हील्स और गहरे लाल रंग में LED टेललैंप्स दिए गए हैं जो अब नए सिग्नेचर लाइट के साथ आए हैं।नई टिगुआन एसयूवी का उत्पादन औरंगाबाद, महाराष्ट्र में वोक्सवैगन की सुविधा में शुरू हो चुका है।
2021 वोक्सवैगन टिगुआन एसयूवी तीसरी पीढ़ी का मॉडल है जिसे पहले ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। एसयूवी को पहली बार इस साल मार्च में वापस प्रदर्शित किया गया था। 2021 टिगुआन एसयूवी के लॉन्च में देरी हो रही है क्योंकि कोविड -19 महामारी के साथ-साथ चल रहे चिप संकट के कारण हर जगह कार निर्माता प्रभावित हुए हैं।
फॉक्सवैगन ने कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ टिगुआन के बाहरी लुक पर भी काम किया है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, क्रोम एक्सेंट, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट शामिल है। अलॉय व्हील्स के डिजाइन को बदल दिया गया है।
नई Volkswagen Tiguan में क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, एबीएस, ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे ड्राइव और सेफ्टी फीचर्स की भी पेशकश की जा सकती है। वोक्सवैगन टिगुआन 2021 की कीमत लगभग 28 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। लॉन्च होने पर, Volkswagen Tiguan SUV का मुकाबला Hyundai Tucson, Citroen C5 और Jeep Compass से होगा।