-60000 रुपए से भी सस्ता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
नई दिल्ली। बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच भारत में तेजी से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ा है। यही कारण है कि दो-पहिया वाहन सेगमेंट में पिछले कुछ समय में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं। इनमें Ola S1 और Simple One शामिल हैं। इसी कड़ी में हाल ही में Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में एंट्री मारी है, जिसका भारतीय बाजार में TVS iQube और Bajaj Chetak (बजाज चेतक) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कड़ा मुकाबला है। Bounce Infinity भारतीय बाजार में बिकने वाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये (गुजरात) है, जो 79,999 रुपये (दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक के अलावा दूसरे राज्यों में) तक जाती है। रफ्तार की बात करें तो इसमें 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें Sparkle Black, Comet gray, Sporty Red, Pearl White और Desat silver शामिल हैं।
इसमें पावर के लिए 2KWhr की IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है। यानी इस पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसका 1.5 किलोवाट का मोटर 85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Bounce Infinity के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1820 मिलीमीटर, चौड़ाई 695 मिलीमीटर और ऊंचाई 1120 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 12 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यानी, इसकी डिक्की में आपको 12 लीटर का स्पेस मिलता है। इसका कर्ब वजन 94 किलोग्राम है।
इसके फ्रंट में 230 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 203 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में CBS फीचर दिया गया है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इनमें Power और Eco शामिल हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी स्क्रीन पर आपको इग्निशन, साइड स्टैंड, बैटरी SOC, ओडोमीटर, व्हीकल, ब्लूटूछ, हाइबीम स्टेटस के साथ स्पीड और इंडीकेटर्स की जानकारी भी मिलेगी।