नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 125 का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। Activa125 भारतीय 2व्हीलर इंडस्ट्री में BSVI वाला पहला स्कूटर था और जिसमें कई सारे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स थे। एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन- पर्ल अमेजिंग व्हाइट के साथ मैट मैग्नीफिशेंट कॉपर मेटैलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक के साथ मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स : एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन डुअल टोन बॉडी कलर के साथ आता है। प्रीमियम एडिशन में ब्लैक इंजन के साथ ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन दिए गए है। इसका बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया एलईडी हेडलैंप न केवल इसके ड्यूल टोन कलर को बढ़ाता है, बल्कि स्कूटर को बोल्ड स्टेटमेंट भी देता है। एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन में स्टाइलिश टेल लैंप के साथ बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और प्रीमियम ग्राफिक्स मिलते हैं।
कीमत : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “नया एक्टिवा 125 प्रीमियम संस्करण अपनी प्रीमियम अपील के साथ ग्राहकों को उत्साहित करने के लिए तैयार है।” होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक दविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “लाखों भारतीयों के लिए एक सच्चे साथी के रूप में एक्टिवा ने देश भर में टूव्हीलर ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा किया है।” एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन के ड्रम अलॉय की कीमत 78725 रुपए और डिस्क वैरिएंट की कीमत 82280 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।