-यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली। वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से नवंबर के दौरान यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर 2021 में 19 प्रतिशत घटकर 2,15,626 यूनिट्स हो गई है, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने में 2,64,898 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई थी।

टू-व्हीलर बिक्री में 34 प्रतिशत गिरावट दर्ज : सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में कुल 10,50,616 दोपहिया वाहनों को डीलरों तक पहुंचाए गया है, जोकि पिछले साल समान अवधी में यह संख्या 16,00,379 यूनिट्स थी।

थ्री-व्हीलर बिक्री में 7 प्रतिशत कमी

थ्री-व्हीलर की बात करें तो, सियाम ने बताया कि नवंबर महीने में थ्री-व्हीलर भी 7 प्रतिशत तक घटकर 22,471 यूनिट्स रही, जो साल 2020 में इस अवधि में 24,071 यूनिट्स थी। कुल मिलाकर श्रेणियों की बिक्री की बात की जाए तो, रिपोर्ट अनुसार पिछले महीने सभी श्रेणियों में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री घटकर 12,88,759 यूनिट्स हो गई हैं, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 18,89,348 यूनिट्स थी।

कंपनी की उम्मीदों पर फिरा पानी : सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ”ग्लोबल स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन निर्माता चालू वित्त वर्ष के शुरुआत में हुई कम बिक्री से उबरने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत बिक्री की उम्मीद लगा रहे थे, जो नहीं हो पाई। टू-व्हीलर की बिक्री 11 सालों में सबसे कम रही, वहीं थ्री-व्हीलर की बिक्री 19 सालों में सबसे कम देखने को मिली।”

सियाम की अक्टूबर महीने की रिपोर्ट : ऑटो इंडस्ट्री के लिए अक्टूबर महीना भी कुछ खास नहीं था। इस महीने में मोटरसाइकिल बिक्री में 26 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं स्कूटर की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई थी। यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल श्रेणियों में वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2020 में 23,91,192 इकाइयों से 25 प्रतिशत घटकर 17,99,750 इकाई रह गई।