-मिलेगी 6000mAh की बैटरी

नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का नेक्स्ड स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 5G सीरीज का होगा. फोन को साउथ कोरियाई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एम33 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले रिपोर्ट थी कि गैलेक्सी एम33 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए33 5जी की री-ब्रांडेड वर्जन होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि गैलेक्सी ए33 5जी में छोटे साइज की बैटरी दी गई है। ऐसे में दोनों स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स अलग-अलग रहने की उम्मीद है। अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एम33 5जी इस साल सितंबर में लॉन्च गैलेक्सी एम32 5जी स्मार्टफोन का सक्सेसर मॉडल होगा।

गैलेक्सी एम32 5जी के स्पेसिफिकेशन्स : सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी स्मार्टफोन में एक 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस इनफिनिटिव वी डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.0 पर काम करता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है, जो 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। साथ ही फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकेगा। यह एक 5जी स्मार्टफोन होगा, जिसेमें 12 बैंड सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 123 डिग्री होगा। साथ ही 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक अन्य 2 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का लेंस दिया गया है।