नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता जनवरी महीने से अपनी कार की कीमतों को महंगा करने जा रही है। हालांकि, कार की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में टोयोटा की कारों को अगर आप मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास केवल 31 दिसंबर 2021 तक का समय है।
बढ़ी कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में आने वाली लागत भी बढ़ गई है। इसके कारण कारों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल दो बार अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाया है।