-बैंक ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट स्कीम की दरों में बदलाव किया है। बैंक ने एफडी की दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें 15 दिसंबर 2021 से लागू हो गई हैं। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 2 करोड़ रुपये से अधिक के एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट ब्याज बढ़ाने का फैसला किया गया है। वहीं, 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अतिरिक्त लाभ : SBI मौजूदा समय में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 दिन से 10 साल तक के लिए 2.9% से 5.4% ब्याज दे रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट मिल रहा है। यह दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं।
7 से 45 दिन की एफडी पर- 2.9%
46 दिन से 179 दिन की एफडी पर – 3.9%
180 दिन से 210 दिन की एफडी पर – 4.4%
211 दिन से एक साल से कम एफडी पर – 4.4%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर – 5%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर – 5.1
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर – 5.3%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर – 5.4%