नई दिल्ली। साल 2022 में कई शानदार स्मार्टफोन को भारत और ग्लोबल स्टेज पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22, वनप्लस 10 सीरीज और शाओमी 12 सीरीज शामिल है। Xiaomi 12, oneplus 10 सीरीज और Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को साल 2022 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S22 सीरीज : कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) अपनी अगली प्रीमियम फ्लैगशिप S22 सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी एस 22, सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस के साथ-साथ गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है। डिवाइस का डिजाइन गैलेक्सी एस 21 से मिलता-जुलता है। अगामी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा अगामी डिवाइस में एचडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

OnePlus 10 सीरीज

  • संभावित लॉन्च डेट– फरवरी 2022
  • संभावित कीमत – 44,999 रुपये

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। पिछली लीक्स से मिली जानकारी के अनुसार, OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस डिवाइस में 6.7 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कैमरे की बात करें तो अगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में पंच-होल सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद है। डिवाइस को Qualcomm के सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह डिवाइस कंपनी की फ्लैगशिप OnePlus 10 सीरीज का हिस्सा होंगे। इस सीरीज के तहत OnePlus 10 और OnePlus 10 Pro को उतारा जा सकता है।

Xiaomi 12 सीरीज

  • संभावित लॉन्च डेट– जनवरी 2022
  • संभावित कीमत – 69,990 रुपये

Xiaomi 12 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही एक ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट दिया गया है। फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra जैसे स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी 12 में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। अगर शाओमी 12 के डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1,920×1,080 पिक्सल है। फोन में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 152.7x 70.0×8.6 mm है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Xiaomi 12 हैंडसेट के बेस वेरिएंट में 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है। शाओमी 12 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone 14 सीरीज

  • संभावित लॉन्चिंग डेट– सितंबर 2022
  • संभीवित कीमत –1,15,000 रुपये

iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। iPhone 14 स्मार्टफोन सीरीज को सितंबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। Apple की तरफ से फिलहाल लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। खबर है कि लॉन्चिंग में देरी भी हो सकती है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग iPhone 14 सीरीज में 6.1 इंच वाला iPhone 14 स्मार्टफोन मौजूद रहेगा। साथ ही 6.7 इंच स्क्रीन साइज में iPhone 14 Max और 6.1 इंच स्क्रीन साइज में iPhone 14 Pro और 6.7 इंच स्क्रीन साइज में iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन आएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 Pro वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक टेलिफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

iPhone SE3

  • संभावित लॉन्च डेट – मार्च 2022
  • संभावित कीमत – 29,891 रुपये

iPhone SE3 स्मार्टफोन को साल 2022 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च 2022) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। कीमत के लिहाज से iPhone SE3 स्मार्टफोन की कीमत चीन और दुनिया भर में आईफोन एसई (2020) के समान CNY 3299 या 399 डॉलर (करीब 29,891 रुपये) होने की उम्मीद है। Apple के अपकमिंग iphone SE3 स्मार्टफोन 5nm A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आएगा, जो 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। फोन को 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन को एल्यूमीनियम बॉडी में पेश किया जाएगा। यह टच-आईडी सेंसर/होम बटन की सुविधाओं से लैस होगा। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Vivo X80 सीरीज

  • संभावित लॉन्च डेट – फरवरी 2022
  • संभावित कीमत – 60-70 हजार रुपये

Vivo अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X80 स्मार्टफोन को साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo फ्लैगशिप सीरीज जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इनमें वीवो एक्स80 प्रो और एक्स80 प्रो+ शामिल हैं। हाल की रिपोर्टों ने दावा किया है कि वेनिला मॉडल 120Hz FHD + डिस्प्ले, 4-नैनोमीटर डाइमेंशन 2000 चिपसेट और Android 11 OS के साथ आएगा। यह 50 MP 1/1.3 प्राथमिक सेंसर के साथ आने के लिए तैयार है जो 12 MP टेलीफोटो लेंस 2x ज़ूम के साथ 5 axis stabilization का सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy S21 FE

  • लॉन्च डेट– 4 जनवरी 2022
  • संभावित कीमत– 45,000 रुपये

Samsung Galaxy S21 FE को सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्सक शो (CES) 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट 4 जनवरी 2022 को होगा फोन में फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजेल्स दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेस्ड रेट 120Hz होगा। फोन में 1080/2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया जाएगा। फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी।