एशिया के सबसे अमीर अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) अब टेलीकॉम सेक्टर (Telecom sector) में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बनाने के लिए अडानी कंपनी एक नई योजना बना रही है। खबर है कि गौतम अडानी ग्रुप (Adani group) इस महीने के अंत में होने वाली आगामी 5G स्पेक्ट्रम (5G specturm) नीलामी में भाग लेंगे और इसके लिए आवेदन किया है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है। बता दें अडानी ग्रुप का मुकाबला सीधे मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) और इस सेक्टर के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल (Airtel) से होगा।

26 जुलाई को होगी नीलामी
5G टेलीकॉम सर्विसेज जैसे अधिक हाई स्पीड वाला इंटरनेट संपर्क प्रदान करने में सक्षम इन एयरवेव की नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन शुक्रवार को कम से कम चार आवेदकों के साथ बंद हुए। अडानी ग्रुप ने 8 जुलाई को अपनी रुचि जमा की है। ये नीलामी 26 जुलाई को होनी है। मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र की तीन निजी कंपनियों – जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आवेदन किया है।

सूत्रों में से एक ने कहा कि चौथा आवेदक अडानी ग्रुप है। समूह ने हाल ही में राष्ट्रीय लंबी दूरी (एनएलडी) और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आईएलडी) के लिए लाइसेंस हासिल किया था। लेकिन, स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस संबंध में अडानी समूह ने अब तक ऑफिशियली कोई बयान नहीं दिया है।