मुंबई– एचडीएफसी बैंक इस फेस्टिव सीज़न को और ज्यादा बड़ा व बेहतर बनाने के लिए फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 लाया है, जो इसके वार्षिक अभियान का चौथा संस्करण है। इसमें एचडीएफसी बैंक के सभी बैंकिंग और लेंडिंग उत्पादों पर आकर्षक ऑफर एवं शॉपिंग पर छूट प्राप्त होगी। तीन सालों तक अत्यधिक सफल अभियान चलाने के बाद, इस साल की थीम, ‘‘गो बिग दिस फेस्टिव सीज़न’’ है। यह बैंक ग्राहकों को अकाउंट्स, लोन, कार्ड एवं ईएमआई में अनेक ऑफर्स द्वारा त्योहारों पर उनकी सभी इच्छाएं पूरी करने में समर्थ बनाएगा, तथा सुनिश्चित करेगा कि पैसा लोगों को दायरे में बांधने की बजाए उन्हें आसानी से उपलब्ध हो सके।
इस अनुभव को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए बैंक ने ग्राहकों का सफर ऑनलाईन बनाने के लिए अपने डिजिटल चैनल्स का उपयोग किया है। उदाहरण के लिए, ग्राहकों को तत्काल नया क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो सकता है और वो एप्पल के साथ एचडीएफसी बैंक के एक्सक्लुसिव टाई-अप का लाभ ले सकते हैं, जिसके तहत उन्हें कार्ड और इज़ी ईएमआई पर 5000 रु. का कैशबैक मिलता है। इसके अलावा, वो स्मार्टबाय द्वारा अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। ग्राहकों को 10 सेकंड में पर्सनल लोन, 30 मिनट में एक्सप्रेस कार लोन, तथा कार्ड पर लोन या पूरी तरह से ऑनलाईन इंस्टा अकाउंट खोलने की सुविधा मिल सकती है।
इस साल की थीम ‘‘गो बिग दिस फेस्टिव सीज़न’’ जश्न मनाने और बड़ी खरीद करने के समय को इंगित करती है। बैंक ने विभिन्न ग्राहकों को 10,000 से ज्यादा ऑम्नी-चैनल ऑफर प्रदान करने के लिए पूरे भारत के मर्चैंट्स के साथ टाई अप किया है। इसका उद्देश्य अपनी 6500 से ज्यादा शाखाओं और 16500 से ज्यादा एटीएम के नेटवर्क द्वारा हर भारतीय तक पहुँचना है।
फेस्टिव ट्रीट ऑफर ऑनलाईन, ऑफलाईन, नेशनल, रीज़नल, और हाईपरलोकल मर्चैंट्स पर उपलब्ध होंगे। ये ऑफर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ट्रैवल, होम डेकोर, परिधान, ग्रोसरी, व्यक्तिगत और व्यवसायिक जरूरतों एवं कमर्शियल वाहनों के लिए लोन जैसी विभिन्न श्रेणियों की अब तक की सबसे बड़ी श्रृंखला पर लागू होंगे।
एचडीएफसी बैंक के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय पार्टनर्स में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, एप्पल, सैमसंग, एलजी, सोनी, एचपी, आईएफबी, हायर, शाओमी, शॉपर्स स्टॉप, लाईफस्टाईल, वेस्टसाईड, स्टार बाजार आदि शामिल हैं। मशहूर क्षेत्रीय दिग्गज, जैसे सेन्को गोल्ड, वीमार्ट, जेकेजे ज्वेलर्स, विजय सेल्स, कोहिनूर, भीमा ज्वेलर्स, जीआरटी ज्वेलर्स, लुलु हाईपरमार्केट, आदि भी इस साल की फेस्टिव ट्रीट्स का हिस्सा होंगे। मुख्य डिजिटल ब्रांड, जैसे फ्लिपकार्ट, टाटाक्लिक, एजियो, अपरेल ग्रुप (अल्डो, बाद एंड बॉडी वर्क्स, चार्ल्स एंड कीथ, जैक एंड जोंस, वेरोमोडा, ओनली आदि), मेकमाईट्रिप, क्लियरट्रिप, ईज़माईट्रिप, आईक्सिगो आदि भी ऑनलाईन एवं ऑफलाईन विनिमयों पर अनेक ऑफरों के साथ इस फेस्टिव ट्रीट में जुड़ गए हैं।
श्री रवि संथानम, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक में हमारा हर निर्णय ग्राहकों की जरूरत पर केंद्रित होता है। फेस्टिव ट्रीट्स ने जश्न के मौसम में ग्राहकों की खुशी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ग्राहकों के सकारात्मक रूझान वाले इस वातावरण में हमें उम्मीद है कि हमें इस सीज़न के अपने ऑफर्स के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलेगी। विस्तृत डिजिटल अनुभव द्वारा ग्राहकों को अनेक बैंकिंग सेवाएं ऑनलाईन मिलेंगी, और उनकी फेस्टिव शॉपिंग सबसे ज्यादा आसान बन जाएगी।’’
फेस्टिव ट्रीट्स फ्रैंचाईज़ी इस साल नए ग्राहक वर्गों तक पहुँचेगी। चाहे लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर एक उद्यमी को वर्किंग कैपिटल लोन की जरूरत हो, या कोई किसान नया ट्रैक्टर खरीदना चाहता हो, फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में हर किसी के लिए ऑफर है, जो ‘बड़ी खरीद’ करना चाहता है।
नीचे बैंकिंग उत्पादों पर कुछ ऑफर दिए गए हैंः
पर्सनल लोन | केवल 10 सेकंड में 40 लाख रु. तक का पर्सनल लोन 10.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से पाएं। |
बिज़नेस लोन | प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट के साथ कोलेटरल-फ्री लोन पाएं। |
एक्सप्रेस कार लोन | 7.90 प्रतिशत की ब्याज दर और जीरो फोरक्लोज़र शुल्क के साथ 30 मिनट में कार लोन प्राप्त करें। |
यूज़्ड कार लोन | 10.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर। 24 महीनों के बाद जीरो फोरक्लोज़र। |
टू-व्हीलर लोन | 37 रु./1000 रु. की दर से ईएमआई, डाउन पेमेंट 999 रु. से शुरु |
क्रेडिट कार्ड एवं इज़ी ईएमआई | एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और इज़ी ईएमआई के साथ चुनिंदा ब्रांड्स पर 24 महीनों तक की इज़ी ईएमआई और 20 प्रतिशत तक की बचत पाएं। |
गोल्ड लोन | प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट और क्विक डिसबर्सल |
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी | 9,999 रु. का फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क और बैलेंस ट्रांसफर के लिए विशेष प्रोसेसिंग शुल्क |
होम लोन | 50 लाख रु. तक के टॉप-अप लोन पर कम ब्याज दर |
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ | 999 रु. का फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क+ टैक्स
10.25 प्रतिशत की ब्याज दर। |