इंदौर। आर एन टी मार्ग इंदौर स्थित रविन्द्र नाट्य गृह में दिनांक 16 जून 2023 शुक्रवार को रक्षा पाइप्स शांड ग्रुप्स बैंगलोर की ओर से एकदिवसीय मेगा प्लंबर मीट का आयोजन किया गया, जहां कंपनी द्वारा अपने प्रॉडक्ट और सर्विस के बारे में प्लंबर्स को जानकारी दी गई।
प्रदेश में कंपनी के सबसे बड़े डीलर समृद्धि इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस कार्यक्रम की भूमिका रखी गई जहां समृद्धि के चेयरमैन श्री चिराग जैन ने कहा “यह एक मत्वपूर्ण कार्यक्रम है, प्रदेश में रक्षा पाइप्स को खूब पसंद किया जा रहा है ऐसे में प्लंबर्स को इसके बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है, इस कार्यक्रम में रक्षा पाइप्स परिवार से जुड़े और 35 डीलर्स मौजूद रहे जिन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट्स को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।”
साढ़े छः बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम के 800 से ज्यादा प्लंबर्स शामिल हुए एवं उनके मार्गदर्शन हेतु शहर के प्रमुख आर्किटेक्ट इंजीनियर भी मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे प्लंबर्स को प्लंबिंग के गुर सिखाए और उन्हे नवीन तकनीकों से तैयार किए गए अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स की जानकारी दी।
प्लंबर्स को उनके सराहनीय योगदान का आभार देते हुए रक्षा पाइप्स के ज़ोनल हेड श्री आरके शर्मा ने कहा” रक्षा पाइप्स अपनी टैगलाइन ‘ जीवन भर की सुरक्षा ‘ को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और इस तरह के प्रॉडक्ट का निर्माण कर रही है, जो न केवल आमजन के लिए सुविधाजनक है बल्कि प्लंबर्स के लिए भी इंस्टाल करने में आसान होता है, इस दौरान क्वालिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, जिससे लोग लंबे समय तक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिना किसी शिकायत के कर सकें, हम प्लंबर्स परिवार को विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं जो हमारे प्रॉडक्ट पर भरोसा रखते हैं, यही हमारे असली ब्रांड एम्बेसडर हैं।”
लाइव संगीत से शुरू इस इस शाम में मौजूद लोगों ने भी रक्षा पाइप्स के प्रॉडक्ट से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, कार्यक्रम का अंत स्वादिष्ट भोजन और शामिल प्लंबर्स परिवार की मुस्कान के साथ हुई।